recent posts

banner image

Nag missile, नाग मिसाइल

Defence research and development organisation (DRDO) के integrated guided missile development programme (एकीकृत गाइडेड मिसाइल विकास कार्यक्रम) के अंतर्गत बनाई गई 5 प्रक्षेपास्त्र मेंसे नाग भी एक है

नाग anti-tank missile है इसे "fire-and-forget" anti-tank missile भी कहते हैं नाग मिसाइल के निर्माण में कुल 3 बिलियन( 45.9$ million)खर्च किए गए है
यह पूर्ण स्वदेशी प्रक्षेपास्त्र है इस प्रक्षेपास्त्र को भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान के एकीकृत गाइडेड मिसाइल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत भारत डायनामिक्स लिमिटेड (Bharat dynamics limited) द्वार बनाया गया है

इस प्रक्षेपास्त्र की लंबाई 1.90 m है तथा इसका व्यास 190mm नाग प्रक्षेपास्त्र का वजन 42kg है
इस मिसाइल की जमीन पर हमला करने की परास 500 m से 4 km के मध्य है तथा हवा में इसके हमला करने की परास 6 km से 10 km के मध्य है
यह मिसाइल 230m/s की रफ्तार से टारगेट पर हमला करने में सक्षम है
इस मिसाइल में गाइडेंस सिस्टम( guidence system )रूप में Active Imaging infra-red (IIR) seeker, का उपयोग किया जाता है जिसके कारण यह target सुनिश्चित करने में सक्षम है नाग मिसाइल को प्रक्षेपित करने के लिए लांचर के रूप में HAL Rudra Helicopter (Testing) and
HAL Light Combat  का उपयोग किया जाता है इन दोनों में से HAL RUDRA HALICOPTAR टेस्टिंग में है

Missile -   nag

Guidence system - Active Imaging infra-red (IIR) seeker

Weight - 42kg

Length - 1.90m

Diameter - 190mm

Velocity - 230m/s

Range - 500 m to 4 km  (on surface )
                7 km to 10 km (in air)

Engine - Tandem solid Propulsion

Cost - 300 करोड़
Nag missile, नाग मिसाइल Nag missile, नाग मिसाइल Reviewed by Hs sharma on March 12, 2018 Rating: 5

No comments:

Ad Home

Powered by Blogger.