recent posts

banner image

Kaplar's law केप्लर के ग्रहीय गति के नियम

जॉन केपलर एक जर्मन गणितज्ञ तथा खगोलविद थे जॉन केपलर का जन्म 1571 में तथा उनकी मृत्यु 1630 में हुई थी उन्होंने ग्रहीय गति के लिए तीन नियम प्रतिपादित किए जिन्हें केप्लर के नियम के नाम से जाना जाता है

1. केपलर का प्रथम नियम--


"केप्लर के प्रथम नियम के अनुसार सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रह दीर्घवृत्ताकार कक्षा में चक्कर लगाते हैं तथा सूर्य इस दीर्घ वृत्त की नाभि पर स्थित होता है "

2. केप्लर का द्वितीय नियम--


केप्लर के द्वितीय नियम के अनुसार सूर्य तथा ग्रहों को जोड़ने वाली रेखा समान समय अंतराल में समान क्षेत्रफल तय करती है

3. केप्लर का तृतीय नियम--


केप्लर के तृतीय नियम के अनुसार ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा करने पर उनके आवर्तकाल का वर्ग अर्ध दीर्घअक्ष के घन के समानुपाती होता है!!
Kaplar's law केप्लर के ग्रहीय गति के नियम Kaplar's law  केप्लर के ग्रहीय गति के नियम Reviewed by Hs sharma on January 31, 2018 Rating: 5

No comments:

Ad Home

Powered by Blogger.